धर्म जानना अच्छा, उसे श्रेष्ठ तरीक़े से बताने वाला उससे भी अच्छा ,श्रद्धा से सुनने वाला उससे भी अच्छा,धर्म का आचरण करना सबसे अच्छा सच प्रेम का, धर्म का,सत्कर्म का,न हो झूठी राह की, अन्याय की,अभिमानकी,अति शुद्ध हों आचार से, तन-मन हमारा सर्वदा, प्रभुभाव हो सदा*राधे-राधे जी
