Posts

Showing posts from October, 2020

धर्म जानना अच्छा, उसे श्रेष्ठ तरीक़े से बताने वाला उससे भी अच्छा ,श्रद्धा से सुनने वाला उससे भी अच्छा,धर्म का आचरण करना सबसे अच्छा सच प्रेम का, धर्म का,सत्कर्म का,न हो झूठी राह की, अन्याय की,अभिमानकी,अति शुद्ध हों आचार से, तन-मन हमारा सर्वदा, प्रभुभाव हो सदा*राधे-राधे जी

Image

आपकी अपनी आँखों के आंसू भीआपके अपने नहीं हैंफिर और क्या अपना हो सकता है।जिसको आप अपना कहते हैं चाहे जो हो, वह भी अपना नहीं है।एक परमात्मा और आपके अपने के अतिरिक्त आपका अपना कुछ नहीं है।स्वयं के अतिरिक्त कोई सम्पत्ति नहीं है।इसलिये जिसने भी अपना जीवनस्वयं की खोज में लगाया है,उसने ही सार की खोज में लगाया है।और जो स्वयं को छोड़ कर कुछ भी खोज रहा हैवह चाहे संसार की सारी सम्पदा पा लेआखिर खाली हाथ ही रहेगा।

Image

*एक अच्छा नेक इंसान अपनी ताकत, अपनी बुद्धि, अपने प्रभाव तथा अपने धन का प्रयोग गिरे हुए इंसान को उठाने मे करता है कभी भी किसी को गिराने में नहीं.*🙏🚩 *सुप्रभात हरि बोल* 🚩🙏"ॐ"

Image

यदि आप किसी में दोष देखते हैं, तो उनसे बात करें, लेकिन अगर आप प्रत्येक व्यक्ति में दोष देखते हैं, तो अपने आप से बात करें.!! जय श्री कृष्णा

Image

वही सच्चा धन है जो अपने हाथ (अधिकार) में हो और वही सच्चा मित्र है जो हमेशा विपत्ति में भी साथ दे। रूपवान होना तभी शोभा देता है जब कि व्यक्ति गुणवान भी हो, तथा वही विज्ञान सही है जो धर्म के सिद्धान्तों के अनुसार (समाज के हित के लिए) हो।

Image

*"सोने की" माला पहनोगे"* *तो चोर" की नजर" रहेगी.....!!* *"तुलसी की" माला पहनोगे तो* *"प्रभु की" नजर रहेगी"......!!* *हरे कृष्णा* 👏 *🙏🏻🌹🌹🙏🏻*🌺 जय श्री कृष्ण 🌺🙏

Image

*प्रसन्नता पहले से* *निर्मित कोई चीज नहीं है,**ये आप ही के कर्मों से आती है !!**जय श्री कृष्णा*

Image

*भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना जब सपने हमारे है तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए !!!*▬▬▬▬▬▬ "ॐ" ▬▬▬▬▬▬*

Image