Skip to main content
*भगवान् की शरणागति के अलावा किसी अन्य मार्ग से माया को नहीं जीता जा सकता है। यह माया बड़ी प्रवल है और दूसरे हमारे साधन में निरंतरता नहीं है। लेकिन अगर गोविन्द की कृपा हो जाये तो काम-क्रोध और विषय- वासना से मुक्त हुआ जा सकता है।**तुम भले हो, बुरे हो, सज्जन हो, दुर्जन हो, पापी हो, पुण्यात्मा हो, कुछ मत सोचो। अपनी दुर्वलता का ज्यादा विचार करोगे तो आपके भीतर हीन भाव आ जायेगा। अपने सत्कर्मों और गुणों को ज्यादा सोचोगे तो अहम भाव आ जायेगा।**बस इतना सोचो कि प्रभुजी के चरण कैसे मिलें, शरण कैसे मिले, नाम जप कैसे बढे, संतों में प्रीति कैसे हो और कथा में अनुराग कैसे बढे ? यह सब हो गया तो प्रभु को आते देर ना लगेगी।**सनमुख होइ जीव मोहि जहॉ।**जन्म कोटि अघ नासहिं तबहीं।।*
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment