जिस प्रकार नाव रहती तो पानी में ही हैं लेकिन यदि यही पानी नाव में भर जाये तो नाव डूब जाती हैं. ऐसे ही यदि हम इस संसार के भवर में ही फसे रहेंगे प्रभु का स्मरण नहीं करेंगे तो यही संसार एक दिन हमे नष्ट कर देगा. इसलिए हर परिस्थिति में भगवान को याद करना आवश्यक हैं. #जय श्री कृष्णा # राधे राधे
Comments
Post a Comment