Posts
Showing posts from August, 2021
**कितनी खूबसूरती से "ईश्वर" आपकी जिन्दगी में हर एक दिन जोड़ते हैं.....**इसलिए नहीं कि आपको उसकी जरूरत है,* *शायद इसलिए कि किसी और को आपकी बहुत ज्यादा जरूरत है.....* *कर पुकार उस प्रभु के आगे,**क्योंकि सब कुछ उसी के बस में होता है। एक मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाला कलाकार ईश्वर से कहता है.....* *"प्रभु तू भी एक कलाकार है और मैं भी एक कलाकार हूँ,* *तूने मुझ जैसे असंख्य पुतले बनाकर इस धरती पर भेजे हैं,**और मैंने तेरे असंख्य पुतले बना कर इस घरती पर बेचे हैं।* *पर ईश्वर उस समय बड़ी शर्म आती है, जब तेरे बनाये हुए पुतले आपस में लड़ते हैं**और मेरे बनाये हुए पुतलों के सामने लोग शीश झुकाते हैं"*.
- Get link
- X
- Other Apps
भाव हो तो कृष्ण सा।।सुदामा सा अभाव हो।।दैन्य और वैभव का।।रंच ना प्रभाव हो।।सुदामा सा लगाव हो।।तो कृष्ण सा स्वभाव हो।।मित्र सदा मित्र रहे।।रंक हो या राव हो।।
- Get link
- X
- Other Apps
*कौन है अपना, कौन पराया,* *भेद कोई नहीं जाने**मुझको तो सब अपने लगते हैं,* *जो हैं प्रभु प्यारे के दीवाने*
- Get link
- X
- Other Apps