Posts
Showing posts from March, 2022
साँवरिया न इतने पुण्य मेरे कर्मों मेंकि स्थान मिले तेरे चरणों में,तू तो है प्रकाश सांवरेमैं हूँ अंधियारी रातमेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरेतू थाम ले मेरा हाथ।तेरा हुआ ये तन-मन अब तो तेरे हुए हैं प्राणबिन तेरे जीना अब तो रहा न है आसान,जल्दी आओ प्यारे मोहनमैं जोह रही तेरी बाटमेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरेतू थाम ले मेरा हाथ।मुझे न चिंता किसी की अब हैबस चाहिये तेरा साथ,मेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरेतू थाम ले मेरा हाथ।
- Get link
- X
- Other Apps
होली के 3 अर्थ हैं :-(1) होली -आर्थात हम भगवान के "होलिए" ।तन, मन, धन, समय, स्वांस, सन्कल्प, सब भगवान के लिए है ।भगवान के दिए हुए हैं।(2) होली :-अर्थात जो बात "होली"सो होली ।अर्थात विगत बात(past is past)जो हो गया सो हो गया।(3)होली:-अर्थात पवित्रता( purity) holi अर्थात his holiness .ये तीनों ही अर्थ हमारे लिए बहुत ही कल्याणकारी हैं meaning full हैं ।हम भगवान के अनुसार जीवन जियें ।बीती बातों का चिंतन न करें।जीवन को दिव्यता से भरले।पवित्रता को अपनाए।हमारी द्रष्टि, वृत्ति कृत्ति सब आत्मिक हो।विस्व बन्धुत्व की भावना युक्त हों। ऐसी सच्ची होली मनानी हैं ।
- Get link
- X
- Other Apps
*श्रद्धा का अर्थ..यह नहीं कि जो मैं चाहता हूं वही ईश्वर करेंगे.....!**श्रद्धा का अर्थ है ...ईश्वर वही करेंगे जो मेरे लिये सही होगा.......!!
- Get link
- X
- Other Apps
पूर्ण तृप्ति, पूर्ण संतुष्टि,जब सारी इच्छाओं से मन भर जाएं,दूसरों के हित का जीवन, जब दिल में कोई अपराध भाव,ना बचे,,कोई भाव कोई जिम्मेदारी शेष ना हो,जब इच्छाओं का भी अंत हो जाएं,इष्ट के श्री चरणों में पूर्ण समर्पण,,जब कुछ भी शेष ना रहे,जब मोक्ष की भी इच्छा ना बचे,,वही पल सत्य है, वही लक्ष्य है,पूर्ण संतुष्टि,, पूर्ण तृप्ति,,, पूर्ण शांति,, अखण्ड आनन्द,,
- Get link
- X
- Other Apps